यूपी – हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का ब्राह्मण महासभा ने किया सम्मान – #INA

1

आगरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर काॅलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी रही तथा अध्यक्ष महेश शर्मा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे व परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात खुशी सविता द्वारा सरस्वती वंदना पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉक्टर आभा चतुर्वेदी व डॉक्टर आनंद शंकर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान कियाकार्यक्रम संयोजक दीप्ति भार्गव द्वारा इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया उन्होंने कहा कार्यक्रम में लगभग 18 विद्यार्थियों के साथ 5 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम अध्यक्ष महेश शर्मा ने विद्यार्थियों को मुख्य रूप से हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी ने कहा कि हिंदी हमारी शान है उसका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए। आकांक्षा शर्मा, डॉक्टर विवेक भार्गव, ममता पचैरी द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना शर्मा द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन ममता पचैरी ने दिया। कार्यक्रम में अनुपम चतुर्वेदी, डॉ राजश्री, राजकुमारी पाराशर, पूजा भारद्वाज, डॉक्टर अरुण, राजेंद्र सारस्वत, रेखा तिवारी, शशांक, अमोल आदि उपस्थित रहे
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button