खबर शहर , UP News: सरकारी राशन लदे ट्रकों से रास्ते में चोरी होती थीं बोरियां, जांच में हुआ बड़ा खुलासा – INA

आगरा में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम से निकलने वाले सरकारी राशन लदे ट्रकों से रास्ते में चावल की बोरियां चोरी होती थीं। ट्रक ढाबों पर रुकते थे। जहां माफिया के गुर्गे ट्रक से चावल की बोरियां उतार लेते थे। ट्रक संचालकों की साठगांठ है। यह बात पूर्ति विभाग की जांच में निकल कर सामने आई है।

 


अछनेरा, रायभा स्थित गोदाम पर 280 कुंतल चावल 10 सितंबर को पूर्ति विभाग ने जब्त किया था। तत्कालीन डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। गोदाम में सार्वजनि वितरण की 62 सरकारी सील लगी बोरियां भी बरामद की गई। जांच में पता चला कि इन बोरियों को सुनियोजित ढंग से ट्रक से पार किया जाता था।


इस खेल का मास्टर माइंड सुमित अग्रवाल फरार है। मुकदमा दर्ज के 11 दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। पुलिस की जांच में भी कई राज खुल सकते हैं। उधर, मलपुरा का मुनाफाखोर हेमेंद्र उर्फ गोपाल भी सरकारी राशन की बोरियों का अवैध भंडारण कर बेचता था। दोनों के विरुद्ध 8 से 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि इनके इस खेल में इलाका पुलिस भी शामिल है।

 


सीडीआर में छुपा में अर्दली का काला चिठ्ठा
राशन माफिया से साठगांठ के आरोप में निलंबित एडीएम नागरिक आपूर्ति के अर्दली गौरव शर्मा की जांच शुरू हो गई है। गौरव शर्मा के मोबाइल में कई राज छुपे हुए हैं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच में काला चिठ्ठा भी सामने आसकता है। आरोप है कि अर्दली गौरव शर्मा का सुमित अग्रवाल सहित 100 से अधिक लोगों से संपर्क था। जो उन्हें प्रशासन की हर गतिविधि से लेकर पकड़े जाने पर सिफारिश और अवैध भंडारण कराने में मदद करता था।

 


एडीएम की जांच को आ सकते हैं अपर आयुक्त

राशन माफिया से संबंधों के आरोप में कलेक्ट्रेट से हटाई गईं एडीएम नागरिक आपूर्ति सुशीला अग्रवाल की जांच के लिए लखनऊ से अपर आयुक्त जांच के लिए आगरा आ सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत पहुंचने के बाद सुशील अग्रवाल को एडीएम पद से हटाया गया है। शासन स्तर से जांच के लिए टीम गठित की गई है। उधर, कलेक्ट्रेट में दिनभर एडीए को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button