यूपी – UP News: पुलिस ने गैंगस्टर को साथियों संग दबोचा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश के मकान में वारदात को दिया था अंजाम – INA

राजधानी लखनऊ में सेवानिवृत्त न्यायाधीश और राजभवन के प्रभारी चिकित्सक के बंद मकान में चोरी गैंगस्टर ने दो साथियों संग मिलकर की थी। आरोपियों ने रिटायर्ड डीजी के घर में भी चोरी का प्रयास किया था। पुलिस को इनके पास से चोरी में प्रयोग ऑटो, तीन तमंचे, एक कारतूस, चार लाख के जेवर, कीमती धातु की तीन मूर्तियां, नौ इंडोनेसियाई नोट, तीन सब्बल, पेंचकस और चार मोबाइल बरामद हुए हैं।

डीसीपी नॉर्थ रामनयन सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी इंदिरानगर के जराहरा निवासी चालक राहुल गुप्ता, उन्नाव में सोहरामऊ के सैरौती निवासी विमलेश कुमार लोधी और बीकेटी के मामपुर बाना का अभिषेक सिंह उर्फ मोनू है। राहुल पर विभिन्न जिलों के थानों में सात मुकदमे दर्ज है। इस पारा बाराबंकी मोहम्मदपुर थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। जबकि, विमलेश और अभिषेक पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।

दिन में ऑटो से करते थे रेकी

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बराबंकी के टिकैतगंज से ऑटो चुराया था। तीनों दिन भर ऑटो से बंद घरों की रेकी करते थे। रात में वारदात को अंजाम देते थे। 

अलमारी का सामान बिस्तर पर बिखरा था

इनके खिलाफ जानकीपुरम सेक्टर जी निवासी सेवानिवृत्त न्यायाधीश केशव प्रसाद त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया था। केशव प्रसाद त्रिपाठी पत्नी सुशीला के साथ सोमवार सुबह 10:30 बजे डायलिसिस कराने अस्पताल गए थे। शाम छह बजे वापस घर लौटे। घर के अंदर अलमारी का सामान बिस्तर पर बिखरा हुआ था। 

चोरों ने लाखों के जेवर पार कर दिए थे। राजभवन में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र देव के इंदिरनगर स्थित घर में भी चोरी की थी। साथ रिटायर्ड डीजी के मकान में चोरी करने पहुंचे थे। मगर वहां उनकी फोटो देख वे भाग निकले थे। चार और चोरियों के भी खुलासे हुए हैं।

गैंगस्टर के पास मिला प्रेस कार्ड

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी राहुल के पास एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल का प्रेस आईडी कार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी चैनल से जुड़ा है कि नहीं। वहीं इसका अभी और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button