यूपी – Aligarh: युवक का शव मिला, सिर में लगी गोली, मरघट के पास मिला तमंचा, हंगामा, मुकदमा दर्ज – INA

अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर गांव हरिदासपुर के श्मशान घाट के पास 23 सितंबर को एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक के सिर में गोली लगी है। पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, वहीं परिजनों ने इसको हत्या बताते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को खैर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। 

लोधा पुलिस को 23 सितंबर सुबह करीब सात बजे खेरेश्वर चौराहा के पास गांव हरिदासपुर के श्मसान घाट के निकट एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। सीओ प्रथम अभय पांडे, सीओ गभाना रंजन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह परमार, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। युवक के सिर में बांयी ओर गोली लगी हुई थी। पास में ही एक तमंचा व एक बाइक पड़ी मिली। युवक की जेब में रखे पर्स से नकदी गायब थी, जबकि एटीएम रखा मिला है।

मौत के बाद खैर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करते लोगो को छत से देखती महिलाएं

पर्स से मिले आधार कार्ड व मोबाइल फोन के जरिए युवक की शिनाख्त 32 वर्षीय अविनाश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गोविंद नगर, गुरुद्वारा वाली गली, खैर रोड, देहलीगेट के रूप में हुई। अविनाश सिंह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट था। काम उसने पिछले दिनों छोड़ दिया था। 23 सितंबर को उसे सासनीगेट क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम संभालना था। सूचना पर अविनाश के बड़े भाई बंटी सिंह, मनिंदर सिंह आदि परिजन आ गए। उन्होंने हत्यारों पर घर से बुलाकर ले जाने और हत्या करने का आरोप लगाया। 


उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे अविनाश सिंह के पास किसी का फोन आया था। जिसके बुलावे पर वह मां गुरुमित कौर को बताकर बाइक से घर से निकला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दोपहर करीब तीन बजे शव को खैर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। वे इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने, फोन कर घर से बुलाने वाले दोषियों की पहचान कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने, मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे बाद शाम पांच बजे अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। इस दौरान आस-पास के बाजार व दुकानें बंद रहीं। 
मौत के बाद खैर रोड पर शव रखकर धरने पर बैठे परिवार के लोग
मामले में मृतक के भाई मनिंदर सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना हत्या है या फिर आत्महत्या। इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम, फोरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट देखी जा रही है। सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि अविनाश सिंह किस के फोन व बुलावे पर घर से बाइक लेकर निकला था ? पर्स से नकदी गायब होने की भी जांच की जा रही है। -मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

पर्स से नकदी गायब 


अविनाश के परिजनों के अनुसार उसके पर्स में करीब 20-22 हजार रुपये थे, जो गायब हो गए हैं। संभावना है कि हत्यारों ने पर्स में रखी नकदी को निकाल लिया। फिर हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए पास में ही तमंचा फेंककर चले गए। 
मौत के बाद खैर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करते परिवार के लोगो को समझाते सीओ अभय पांडे
दो माह बाद होनी थी शादी 
अविनाश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। भाई बंटी सिंह व मनिंदर सिंह व बहन रीता की शादी हो चुकी है। अविनाश मां गुरुमित कौर के साथ में रहता था, जबकि भाई पास में ही अलग मकान में रहते हैं। परिजनों के अनुसार अविनाश की आगरा के रामबाग से शादी तय हो चुकी थी और दो माह बाद शादी होनी थी। इसको लेकर घर में खुशियों का माहाैल था। परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे, सोमवार सुबह फोन पर मनहूस खबर मिली।


Credit By Amar Ujala

Back to top button