खबर शहर , गणित के शिक्षक की करतूत: आईआईटी में प्रवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी हुआ फरार; दर्ज हुआ मुकदमा – INA

आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित मोशन एकेडमी में गणित के शिक्षक ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थान में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर रकम ली, जबकि सहकर्मियों से मदद के नाम पर लाखों ले लिए। कोचिंग संचालक को जब तक पता चला, शिक्षक बहाने से फरार हो गया। एक छात्र की तहरीर पर शनिवार को थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक कानपुर नगर का रहने वाला है।

मोशन एकेडमी के निदेशक अरुण शर्मा ने बताया कि 6 महीने पहले कानपुर नगर के शास्त्री नगर निवासी अभिषेक सिंह उनकी कोचिंग में गणित पढ़ाने के लिए आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक ने कुछ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को गुमराह किया। छात्रों को अतिरिक्त क्लास, टेस्ट सीरीज, आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थान में प्रवेश का लालच दिया। किसी से 50 हजार तो किसी से 2 लाख रुपये तक ले गए। इसके अलावा साथी शिक्षकों को आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर रकम ले ली।

निदेशक ने बताया कि शिक्षक की शिकायत मिल रही थी। जब तब वह उसे पकड़ पाते, वह भाग गया। उसने बहाना बनाया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। मामले में उन्होंने डीसीपी सिटी से शिकायत की थी। इस पर जांच चल रही है। उधर, आरोपी ने इंद्रपुरी निवासी शफीकन के बेटे फैजान का प्रवेश आईआईटी में कराने का झांसा दिया था। उनसे 1.45 लाख रुपये ले लिए। यह रकम ऑनलाइन ली थी। पीड़ित ने एकेडमी संचालक से शिकायत की। बाद में पुलिस को तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें –  
Meet At Agra 2024: मीट एट आगरा से जूता उद्योग को लगे पंख, हुआ 20 हजार करोड़ का कारोबार

हर बार बनाता था नया बहाना

निदेशक ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनसे 65 हजार रुपये, कर्मचारी देवेश चाैबे से 20 हजार, अजय यादव से 2500, मनोज देशवाल से 3500, जोगिंदर सिंह से 45 हजार, दिलीप कुमार से 63 हजार, ब्रजेश गुप्ता से 3500, रमन महानजन से 7 हजार, बनी सिंह से 43 हजार रुपये, छात्र फैजान अली से 1.44 लाख, चित्रांश से 17,500, अरदमन परमार से 8 हजार, नैतिक भारद्वाज से 18 हजार रुपये, शालू कुशवाहा से 35 हजार, योगेश राजपूत से 4450, सात्विक गिरी से 8 हजार, दर्श शर्मा से 12 हजार, संभव राजपूत से 1500 रुपये और बाहरी व्यक्ति दिशांत जाफरा से 5 लाख रुपये लिए हैं। सहकर्मियों से रकम लेने के लिए वह कोई न कोई बहाना बनाता था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कोचिंग के विद्यार्थियों और शिक्षकों से लाखों की रकम लेकर एक शिक्षक के फरार होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया है।

,


Credit By Amar Ujala

Back to top button