यूपी – UP News: राशन डीलर की चयन प्रक्रिया के दौरान पथराव, भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी; दो दर्जन से अधिक घायल – INA
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी के गांव पैसोई में सोमवार को राशन डीलर की चयन प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी पहले तो वहां से भाग खडे़ हुए। इसके बाद फिर अधिक पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर लाठीचार्ज कर स्थितियां नियंत्रित हुईं। पथराव की स्थिति आधार कार्ड फाडे़ जाने की अफवाह के बाद उत्पन्न हुई थी।
तहसीलदार देवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कार्यालय में खुली बैठक में राशन डीलर चयन प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान सोरोंजी कोतवाली के दस पुलिस कर्मियों सहित पीएसी कर्मी भी मौजूद थे। हॉल में ग्रामीणों का आधार कार्ड चेक करने के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था। इस दौरान एक पक्ष के ग्रामीणों को आधार कार्ड की जांच करने के बाद हॉल में बैठा दिया गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के ग्रामीणों के आधार कार्ड चेक किए जा रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण का आधार कार्ड फाडे़ जाने की अफवाह फैल गई।