खबर शहर , Agra: लुटेरों ने काली कर दी किसान की दिवाली, आलू बेचकर आ रहा था…लूट ले गए 50 हजार रुपये – INA
आगरा के खंदौली में कस्बे के नगला मट्टू में रविवार की दोपहर बदमाशों ने आलू किसान से 50 हजार रुपये की लूट लिए। वह प्लाट का एडवांस देने जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
यहां की है घटना
खंदौली के नगला रम्बला निवासी रामपाल आलू किसान हैं। रविवार की दोपहर वह प्लाट का एडवांस देने के लिए बाइक से नगला मट्टू जा रहा था। नगला मट्टू के पास ही बाइक सवार नकाबपोश तीन लोगों ने उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचे की बट सिर पर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची। पीड़ित ने थाने में लूट की तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें –
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो
पुलिस ने लूट की वारदात मारपीट में की दर्ज
आलू किसान रामपाल के साथ हुई लूट की वारदात में खंदौली पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। इससे पहले उजरई में ठेकेदार के घर हुई डकैती को को भी पुलिस ने पहले संदिग्ध माना था। अधिकारियों से शिकायत के बाद लूट का केस दर्ज किया था।
एसीपी ने दिए जांच के आदेश
वहीं आलू किसान से हुई घटना में लूट की बात सामने आने पर एसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, लूट का मामला सही पाया गया तो लूट का केस दर्ज किया जाएगा।