यूपी – Railway News: बरेली से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ट्रेन, मुंबई के लिए आसान नहीं कन्फर्म टिकट – INA
दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा की वर्षों पुरानी मांग पहले से फाइलों में कैद है। अब बरेली-मुंबई के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी अटक गया है। बरेली से मुंबई के लिए सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ट्रेन है। कन्फर्म टिकट के लिए लोगों को तीन महीने पहले तक टिकट बुक कराना पड़ रहा है। बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में छह महीने से अटका पड़ा है।
बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस और काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन की किसी भी श्रेणी में अगले तीन महीने तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। कई तारीखों में यह ट्रेनें नो रूम हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा कीमत देकर तत्काल टिकट लेना पड़ रहा है या फिर फ्लाइट से यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ रहा।
नवंबर तक वेटिंग की स्थिति 50 से लेकर 170 तक है। स्लीपर और एसी तृतीय श्रेणियों में सबसे ज्यादा तारीखों में नो रूम है। बरेली के अलावा बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हल्द्वानी, रामनगर, काठगोदाम, लालकुआं, रामपुर, मुरादाबाद आदि जिलों के यात्री भी मुंबई की ओर ट्रेन से यात्रा के लिए बरेली पर ही निर्भर हैं। यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाना चाहता है।