यूपी – Bareilly News: बरेली में मेट्रो चलाई जाएगी या लाइट मेट्रो… मंथन करेंगे बीडीए और राइट्स के अफसर – INA

बरेली में दो साल पहले शुरू हुई शहर में मेट्रो संचालन की कवायद मंगलवार को बीडीए और राइट्स के अफसरों की बैठक में कुछ और . बढ़ जाएगी। इसमें यह साफ हो जाएगा कि मेट्रो का संचालन किया जाएगा या फिर लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। शहर में दो रूटों पर मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है। काम भी दो चरणों में होना है।

शहर में मेट्रो के संचालन की कवायद दो साल पहले शुरू हुई थी। इसी वर्ष जुलाई में कार्रवाई कुछ . बढ़ी। इसके बाद अब फिर बैठक होगी। शासन ने मेट्रो की डीपीआर से लेकर नक्शे और रूट के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी बीडीए को दी है। बीडीए ने राइट्स कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। 

Special Trains: त्योहार पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, बरेली होते हुए गुजरेंगी 36 विशेष ट्रेनें

राइट्स मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार कर बीडीए को सौंप चुकी है। परियोजना पर तीन से पांच हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। मंगलवार को होने वाली बैठक में लाइट मेट्रो और मेट्रो के संचालन की संभावना और इस पर आने वाले खर्च पर भी मंथन किया जाएगा।

राइट्स ने बीडीए को ट्रैफिक और सिस्टम चयन रिपोर्ट भी दी है। इसमें यातायात अध्ययन, यात्रा मांग पूर्वानुमान, सवारियों का अनुमान आदि शामिल हैं। अंतिम एएआर और अंतिम डीपीआर भी अगले दो सप्ताह में दे दी जाएगी।


इन रूटों पर मेट्रो का संचालन प्रस्तावित

  • पहले चरण में 12 किमी का कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह रेलवे जंक्शन से चौकी चौराहा-सेटेलाइट बस अड्डा-रुहेलखंड
  • यूनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर टू तिराहा तक फैला होगा। दूसरे चरण में 9.50 किमी का कॉरिडोर चौकी चौराहा-अय्यूब खां
  • चौराहा-कुतुबखाना चौराहा-कोहाड़ापीर तिराहा, डेलापीर तिराहा, आईवीआरआई से बैरियर टू तिराहे तक रहेगा। भविष्य में चौकी चौराहे से
  • रामपुर रोड पर सीबीगंज और बदायूं रोड पर साउथ सिटी तक मेट्रो लाइन का विस्तार प्रस्तावित है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button