देश – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच ये स्टार खिलाड़ी होगा टीम इंडिया से बाहर, बड़ी वजह आई सामने #INA
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चेन्नई मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कि, जिसमें उन्होंने चेन्नई टेस्ट वाले ही 16 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. लेकिन, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि टीम का हिस्सा सरफराज खान को कानपुर टेस्ट से पहले रिलीज किया जा सकता है.
सरफराज खान को किया जा सकता है रिलीज
एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड सरफराज खान को इरानी कप में शामिल करने के लिए भारतीय स्क्वाड से रिलीज करने के बारे में सोच रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि, “भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का मानना है कि सरफराज को ईरानी कप में खेलने की इजाजत देने के लिए नेट पर आखिरी समय में चोट लगने या फिटनेस मुद्दों को छोड़कर स्क्वाड से रिलीज कर देना चाहिए. हालांकि, कानपुर से लखनऊ पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगता है, ऐसे में सरफराज कानपुर टेस्ट शुरू होने के बाद भी लखनऊ के लिए निकल सकते हैं.”
Sarfraz Khan likely to be released from the Indian team to play in the Irani Cup.
Musheer Khan is set to open for Mumbai with Prithvi Shaw against the Rest of India. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/f5XjTMTcPF
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2024
सरफराज खान को प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. ग्रीन पार्क स्टेडियम की कंडीशंस के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. लेकिन, बल्लेबाजी इकाई के साथ छेड़छाड़ मुश्किल है. इसीलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि सरफराज को अगले टेस्ट में भी अंतिम ग्यारह में मौका मिलना मुश्किल है.
मुंबई की टीम का हो सकते हैं हिस्सा
इरानी कप का पहले मुंबई में खेला जाने वाला था, लेकिन फिर इसे लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है और 1 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होने वाली है. ये मैच रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने वाली मुंबई की टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का आमना-सामना होगा.
सरफराज खान यदि ईरानी कप में शामिल होते हैं, तो वह मुंबई की टीम की ओर से खेलते दिख सकते हैं. वहीं, मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है. इस टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी.
ये भी पढ़ें: IPL Record: किस कप्तान ने IPL में हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.