यूपी- बरेली: लड़की के फोटो एडिट कर किए वायरल, पंचों ने सुनाई सजा, पीड़िता की मां ने आरोपी पर बरसाईं चप्पलें – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव के युवक ने लड़की के फोटो को एडिट कर वायरल कर दिए. जहां-जहां लड़की का रिश्ता तय होता वहां आरोपी उसके फोटो भेज देता. पीड़िता की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठी. युवक की हरकतों को सुन उसे सजा सुनाई गई. पंचायत में पंचों ने आरोपी को पांच चप्पल मारने की सजा दी. युवक को लड़की की मां ने पांच बार चप्पलें मारी. बाबजूद इसके युवक की हरकतें नहीं रुकी.

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से गुहार लगाई है. हालांकि, पुलिस का इस मामले में कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. बरेली थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की का फोटो वायरल करने के आरोप में युवक को पंचायत ने चप्पल मारने की सजा सुनाई. दरअसल, गांव का एक मजदूर नोएडा की फैक्टरी में काम करता है. उसकी ही कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. फीड नंबरों का दुरुपयोग कर कुछ दिनों बाद युवक ने युवती के गांव निवासी एक युवक को कॉल करके उसके बारे में जानकारी ली.

पीड़िता के पिता ने पुलिस से की शिकायत

आरोपी युवक ने उसे युवती के फोटो भी भेज दिए. इतना ही नही आरोपी ने उन्हीं फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विरोध करने पर उसने ब्लैकमेल करने की कोशिश की. बेटी ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पीड़िता के पिता ने गांव आकर नवाबगंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करते हैं तो आरोपी युवक वहां एडिट फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा देता है. वह उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं.

पंचायत ने दी पांच बार चप्पल मारने की सजा

पीड़ित ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से पहले गांव के पंचों ने पंचायत कर मामला रफा-दफा कर दिया. लेकिन उसके बाद भी आरोपी नही माना और फिर हरकतें करने लगा. उसके बाद एक फिर आरोपी युवक को पंचायत ने पांच बार चप्पल मारने की सजा दी. युवती की मां ने जब चप्पल मारीं तो आरोपी से यह भी कहलवाया गया कि अब छेड़खानी नहीं करेगा. आरोप है कि मामले में थाने में तहरीर भी दी गई थी. हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है. पूरा मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button