खबर शहर , India-Bangladesh Test Match: खिलाड़ियों की फ्लीट के साथ चलेंगी एंबुलेंस, ग्रीनपार्क में बनाया स्वास्थ्य कैंप – INA
भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए शहर आए खिलाड़ियों की सेहत की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीमें लगाई हैं। खिलाड़ियों की फ्लीट के साथ-साथ दो एंबुलेंस चलेंगी। वहीं, 40 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल कर ग्रीनपार्क में कैंप बनाया गया है। निजी अस्पताल की ओर से भी स्टेडियम में डॉक्टरों की तैनाती की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि ग्रीनपार्क में बने कैंप में दस डॉक्टरों के साथ ही दस फार्मासिस्ट, दस वार्ड बॉय और इतने ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेडियम में चार एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। डॉक्टरों की टीम में फिजीशियन, सर्जन, आर्थोपेडिक्स के अलावा दो फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल हैं। वहीं, रीजेंसी अस्पताल की ओर से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।