यूपी – Aligarh: यूकेजी का छात्र बोला, स्कूल में पीटा और करंट लगाया, परिजनों का हंगामा, स्कूल ने कहा यह – INA
अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे स्थित रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल के यूकेजी के एक छात्र ने स्कूल में पीटने और करंट लगाने का आरोप लगा कर परिजनों के होश उड़ा दिए। हालांकि जांच में छात्र के आरोप बेबुनियाद निकले। पुलिस की जांच में सीसीटीवी की फुटेज में छात्र के आरोपों से जुड़ा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला।
थाना क्षेत्र के गांव नगला भगत निवासी विनीत कुमार का बेटा जेम्स यूकेजी में पढ़ता है। रोजाना की तरह वह 23 सितंबर को स्कूल गया जरूर, लेकिन स्कूल बैग घर ही छोड़ गया। बैग न लाने पर उसे स्कूल की कोआर्डिनेटर के पास दूसरे कमरे में बैठा दिया गया। इसी बीच कक्षा चार के दूसरे छात्र ने होमवर्क अधूरा होने की बात कही। कोआर्डिनेटर ने उसे डराने के लिए कह दिया कि होमवर्क नहीं करोगे तो करंट लगने वाली कुर्सी पर बिठा दिया जाएगा।
यह सुन कर जेम्स डर गया। उसने घर पहुंचकर बताया कि उसे मैडम ने बैग न ले जाने पर पीटा और करंट लगने वाली कुर्सी पर बिठा दिया। इसलिए अब वह कभी स्कूल नहीं जाएगा। छात्र के माता-पिता ने पहले इसकी शिकायत करने के लिए स्कूल में फोन किया। फोन नहीं उठा तो वे स्कूल आ गए। उन्होंने छात्र को पीटने व करंट लगाने का आरोप लगाया।