यूपी – Bareilly News: बड़ा बाजार में पकड़ी गईं तीन महिलाएं, करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान – INA

बरेली के कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में बदायूं की एक महिला के पर्स से रुपये चोरी करते तीन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। तीनों महिलाएं शहर के सहसवानी टोला की निवासी हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इन्हें जेल भेजा है।

बदायूं के मम्मन चौक निवासी दानिश ने बताया कि वह बड़ा बाजार में सामान खरीदने आए थे। दानिश और उनकी मां ठेले पर मोमोज खाने लगे तभी तीन महिलाएं आकर उनके पास खड़ी हो गईं। एक ने पर्स की चेन खोलकर 33,500 रुपये निकाल लिए और अपनी साथी महिला को दे दिए।

महिलाओं की करतूत देख दानिश ने शोर मचाया तो उनके चाचा और बहन ने लोगों की मदद से तीनों महिलाओं को मौके पर पकड़ लिया। चोरी के रुपये भी महिलाओं से बरामद हो गए। आरोपी महिलाओं ने अपने नाम सहसवानी टोला निवासी निशा, अलीशा व हिना बताए।


फोन छीनने में नाकाम रहे तो चेन लूटकर भागे
पीलीभीत बाइपास पर मॉल के पास स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने गैराज मालिक का फोन छीनने की कोशिश की। फोन जमीन पर गिरा तो लुटेरे गैराज मालिक के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना कैंट के भरतौल निवासी कुलदीप पटेल ने बताया कि वह आशियाना कॉलोनी में गैराज चलाते हैं। सोमवार रात पौने नौ बजे करीब वह बाइक से फीनिक्स मॉल की ओर जा रहे थे। वह मोबाइल पर बात कर रहे थे तभी स्कूटी सवार तीन लड़कों ने उनका मोबाइल छीन लिया। 

मोबाइल रोड पर गिर गया तो तीनों लड़के उनकी पिटाई करने लगे। उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप को अस्पताल पहुंचाया। बारादरी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button