यूपी- बिजनौर: हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. कार सवार युवकों ने बाइक में इतनी जोर से टक्कर मारा कि बाइक सवार 20 फीट दूर जाकर गिरा. वहीं इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दरअसल मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नगीना रोड चक्कर चौराहा का है. जहां दो बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक बाइक सवार युवक 20 फीट दूर जाकर गिरा. वहीं इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार कर दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारती दिख रही है. इसके बाद एक बाइक सवार युवक उछल कर दूर गिरता है. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी है.
20 फीट दूर जाकर गिरा युवक
कार चालक चौराहे को तेज स्पीड से पार करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसने दो बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक द्वारा बाइक को टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटाना का सीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देख कोई हैरान रह गया. कार की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक करीब 20 फीट की दूरी पर जाकर गिरा.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हिट एंड रन का मामले सामने आया है. कार सवार ने दो बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. कार सवार युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Source link