खबर शहर , Varanasi Top News: एक क्लिक पर पढ़ें- वाराणसी जिले की प्रमुख खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में – INA

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

वाराणसी जिले में सिंहपुर रिंग रोड स्थित ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंदौली निवासी ऑटो चालक की मौत हो गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की गई।

किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज

सारनाथ क्षेत्र में एक किशोरी को बहला- फुसला कर होटल में दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी से परेशान किशोरी के परिजनों ने सारनाथ थाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि सोनातलाब के गजब नगर कॉलोनी का युवक सेठ लगभग छह माह से एक किशोरी को बहला-फुसला कर होटल ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित अंडरपास ब्रिज के समीप घेराबंदी कर फरार चल रहे वांछित इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह ट्रक चालक को मारपीट कर उसके जेब से रुपये निकालने के मामले में गायब था। मिर्जामुराद थानाप्रभारी ने बताया कि बीते मई माह 2023 में क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के पास बाइक सवार द्वारा एक ट्रक चालक से 10 हजार की लूट हुई थी। लूट में वांछित इनामिया बदमाश राजातालाब थाना क्षेत्र के पनियरा गांव निवासी अभिषेक उर्फ निखिल सिंह को गिरफ्तार कर किया गया है। अभियुक्त के पास से 1250 रुपये नकदी बरामद हुए। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

दर्शन करने पहुंचे कनार्टक पुलिस के जवान का पर्स गायब


भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा दरबार में परिवार संग दर्शन करने पहुंचे कर्नाटक पुलिस के जवान का पर्स उच्चकों ने पार कर दिया। मंदिर से दर्शन कर बाहर आने के बाद पर्स गायब होने की जानकारी मिली। जिसके बाद जवान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पीड़ित थाने पर लिखा पढ़ी कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। पर्स में पांच हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात थे।

दक्षिण भारतीय तीर्थयात्री का चैन-पर्स छीनकर आरोपी फरार
बनारस रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में परिवार के साथ काशी घूमने के लिए आर बी बत्रा 21 तारीख को तमिलनाडु से आकर रुके थे। वह अपनी पत्नी व बच्चे को होटल में छोड़कर 22 सितंबर की दोपहर में 12:30 बजे श्री रामनगर कॉलोनी में स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए चले गए। वापस लौटते समय बनारस रेलवे स्टैंड के गेट नंबर 2 के सामने एक ऑटो चालक अपने दो साथियों के साथ बैठा था। आरोपियों ने पास पहुंचते ही आरबी बत्रा की गले से सोने की चैन और पर्स छीन लिया। पर्स में 34000 रुपये व जरूरी कागजात थे। चेन की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताया गया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर दो दिन बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

फर्जी मुन्नी देवी बनकर जमीन का किया सट्टा, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
रोहनिया धनपालपुर गांव में फर्जी मुन्नी बनकर असली मुन्नी देवी की जमीन सट्टा कर दिया। जब मुन्नी देवी को पता चला तो उनके होश उड़ गए। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। धनपालपुर गांव निवासी पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने बीते 8 जून 2024 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि परिवार की लक्ष्मीना देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने खुद को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के सहारे मुन्नी देवी उर्फ लक्ष्मीना पत्नी राजेन्द्र प्रसाद बनकर भूमि का रजिस्टर्ड सट्टा छह लाख रुपये लेकर कर दिया। 

पुलिस आयुक्त वाराणसी ने एसीपी रोहनिया को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर लक्ष्मीना देवी उर्फ मुन्नी देवी, राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी धनपालपुर, विजय कुमार निवासी बीरभानपुर राजातालाब, जितेंद्र कुमार पटेल निवासी करनाडाड़ी रोहनिया, मनीष पटेल मुढैला मंडुवाडीह, महेश कुमार सिंह बीरभानपुर राजातालाब के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।

दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी


जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये, लैपटॉप-चार्जर, एटीएम, आधार कार्ड, पेनड्राइव और एलआईसी बांड चुरा ले गए। भुक्तभोगी विकास मौर्य देर शाम घर पहुंचे तो मकान के मुख्य चैनल का ताला टूटा हुआ देखा। उन्होंने सूचना 112 नंबर पर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से कुछ दूर जाकर रुक गई, वहां पर लोग जुआ खेलते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि चोरी करने वाले कोई और नहीं जुआ खेलने वाले ही हैं। 
 
किसान के खाते में पुलिस ने वापस कराया पैसा
एसीपी पिंडरा के निर्देश पर फूलपुर थाने की पुलिस के प्रयास से एक किसान के खाते से निकाले गए छह हजार रुपये मंगलवार को वापस हुए। समोगरा निवासी सुशील कुमार पटेल के बैंक ऑफ बड़ौदा की पिंडरा शाखा के खाते से गत 23 अगस्त को छह हजार रुपये साइबर फ्रॉड निकाल लिए थे। किसान ने एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार से गुहार लगाई। साइबर सेल के प्रयास से पीड़ित के खाते में छह हजार वापस कराए गए। 

बहू ने सास-ससुर और ननद के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
विवाहिता ने सास, ससुर, ननद के खिलाफ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता अनिता पाल का आरोप है कि लाठी डंडे से पिटाई की गई है। सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  

भगवती मंदिर से दानपात्र समेत आभूषण चोरी
सिंधोरा थाने क्षेत्र के बूची गांव में भगवती मंदिर का दानपात्र और देवी को चढ़ा आभूषण चोरी हो गया। मंगलवार की सुबह मंदिर के पुजारी त्रिलोकी नाथ को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। 

ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की


रामनगर थाने क्षेत्र के वारीगढ़ही में मंगलवार को ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया।  

गैंगेस्टर एक्ट में दोषी को दो साल की सजा
जीआरपी थाने के गैंगेस्टर एक्ट के मामले में अपर जिला जज (त्रयोदश) मनोज कुमार सिंह की अदालत ने दोषी को दो वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने नेवढ़िया, मिर्जापुर निवासी राम नागेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ 18 जनवरी 2018 को गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। जयप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि राम नागेन्द्र विश्वकर्मा अपने साथी मो. आमिर के साथ संगठित गिरोह बनाकर ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी, लूट, जहरखुरानी आदि अपराध करता है। अभिलेखों की जांच पर राम नागेंद्र के खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज पाए गए।  
 
जिला अस्पताल में फायर सिस्टम में मिली गड़बड़ी
जिला अस्पताल में फायर सिस्टम में गड़बड़ी मिली है। मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से फायर ऑडिट की गई। इसमें धुआं निकलने के बावजूद फायर अलार्म नहीं बजा। इस पर टीम ने अस्पताल में लगे फायर सिस्टम को सही कराने को कहा। जिला अस्पताल में फायर स्टेशन चेतगंज से ऑडिट करने पहुंची टीम ने अस्पताल में लगे फायर सिस्टम की जांच की। इस दौरान धुआं निकाला गया तो अलार्म नहीं बजा। टीम के सदस्यों ने बताया कि थोड़ा धुएं पर ही अलार्म को बजना चाहिए था। यहां कई बार शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है, बावजूद लापरवाही बरती जा रही है।
 
हत्या कर जलाए गए युवक के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष
दांदूपुर गांव में हत्या के बाद जलाए गए नितेश मौर्या (18) के घर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा पहुंचे। भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाकर नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि पुलिस प्रभावी तरीके से पड़ताल कर हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार करेगी। उधर, पुलिस घटना के चौथे दिन भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस की सारी कार्रवाई नामजद आरोपियों से पूछताछ तक ही सीमित है।

दांदूपुर गांव निवासी नितेश का अधजला नग्न शव उसके घर से सौ मीटर की दूरी पर रिंग रोड के किनारे झाड़ी में गत शनिवार की शाम मिला था। नितेश के बड़े भाई अनिल ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रितिक गौड़ 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ लापता है। इसे लेकर रितिक के परिजन शुक्रवार की रात घर आए थे। सभी ने धमकी दी थी कि रितिक का जल्द पता नहीं लगा तो नितेश के लिए ठीक नहीं होगा। इसी के बाद वह घर छोड़ कर निकल गया था। अनिल की तहरीर पर शिवपुर थाने में दांदूपुर के संजय गौड़, सुनील गौड़, संदीप गौड़, अनिल गौड़ और प्रदूम गौड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पांचों नामजद आरोपी को पकड़ ली। रितिक और किशोरी भी अलीगढ़ से बरामद कर लिए गए। इन सातों के अलावा पुलिस ने किशोरी के मां-बाप से भी पूछताछ की, लेकिन हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं सकी। इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। पूरी उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी।


जनप्रतिनिधियों के भेजे पत्रों का पंजिका रजिस्टर बनाएगा वीडीए
सांसद, विधानमंडल सदस्यों की ओर से शासन और अन्य जिलों में भेजे गए पत्रों की पंजिका रजिस्टर बनाकर इसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी। यह आदेश वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने दिया। उन्होंने मंगलवार को वीडीए में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि जो भी पत्र आए हैं, उनमें अधिकतर मामलों की आवश्यक कार्रवाई की गई है। इस पर सभी अनुभागाध्यक्ष को हिदायत दी गई कि रजिस्टर बनाकर इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दें।  
 
वीडीए ने दो अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा
वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने मकबूल आलम रोड और हुकुलगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान मकबूल आलम रोड के शम्भूनाथ तिवारी एवं दिनेश तिवारी की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसे सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। उधर सारनाथ वार्ड के छोटा लालपुर में आशुतोष कुमार सोनकर, अखिलेश कुमार सोनकर की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसे वीडीए की टीम ने सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया। इसके अलावा वर्तिका यादव की ओर से सारनाथ क्षेत्र में शमन मानचित्र का आवेदन वीडीए में किया गया था। इसका निरीक्षण वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया। आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। 

सारनाथ प्रो पुअर योजना के वेंडर्स को 286 कार्ट बांटेगा वीडीए
सारनाथ में चल रहे प्रो पुअर योजना के तहत वेंडर्स को कार्ट वितरण की बैठक की गई। इसमें वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि 286 कार्ट बांटे जाएंगे। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर समिति व सेवा व्यवसाय समिति से सूची मांगी है। इसका लाभ मुनारी रोड, थाई मंदिर, ऋषिपत्तन, सुहेलदेव, अशोका रोड तथा गणपति तिराहा के वेंडर्स को मिलेगा।  

सड़क चौड़ीकरण के धार्मिक स्थलों को कराएं शिफ्ट: जिलाधिकारी


सड़कों के चौड़ीकरण में आने वाले धार्मिक स्थलों को उपर्युक्त स्थलों पर शिफ्ट कराएं। यह निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने दिया। कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो। निर्माण कार्यों में समय सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ करें। जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती पत्रों का समुचित निस्तारण करें। पर्यटन, सेतु निगम, अन्य सभी विभागों की निर्माणाधीन कार्यों में तेज प्रगति लाएं। बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं बीसी सखी, 15 वा वित्त, एमडीएम, नई सड़कों का निर्माण, एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।

मेयर की नाराजगी पर सुपरवाइजर निलंबित
मेयर अशोक कुमार तिवारी की नाराजगी पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मोतीझील के क्षेत्रीय सुपरवाइजर खिजामुददीन को निलंबित कर दिया। मेयर की ओर से मंगलवार को मेयर की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा के तहत वार्ड नंबर 29 तुलसीपुर क्षेत्र में सफाई की गई। मेयर ने रघुनाथपुर नगर कॉलोनी, मोती झील समेत कई मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर मेयर ने सुपरवाइजर पर नाराजगी जताते हुए उसे निलंबित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद की ओर से सफाई सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button