खबर शहर , कृतार्थ का कत्ल: विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, बीएसए ने बीईओ को लिखा पत्र – INA

हाथरस में सहपऊ ब्लॉक के गांव रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

 

बीईओ को पत्र जारी करते हुए बीएसए ने घटना के लिए स्कूल के प्रबंधक और संचालक की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। जांच में सामने आया था कि बिना मान्यता के विद्यालय में छह से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित थीं। बिना अनुमति के विद्यालय परिसर में छात्रावास का संचालन किया जा रहा था। 

इससे स्पष्ट है कि विद्यालय प्रबंधक दिनेश बघेल द्वारा बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए अवैध रूप से कक्षा एक से आठवीं तक के आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। बीएसए ने कहा है कि पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं के अभाव और संचालक द्वारा बरती गई लापरवाही से आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे छात्र कृतार्थ की मृत्यु की घटना घटित हुई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button