खबर शहर , Agra News: झोलाछाप के घर में बेहोशी-गर्भपात के इंजेक्शन मिले, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप सुमन के सदर के महादेव नगर स्थित आवास पर छापा मारा। एक कमरे में दो पलंग और दूसरे में प्रसव कक्ष बना मिला। साथ ही यहां बेहोशी और प्रसव-गर्भपात कराने के उपयोग किए हुए इंजेक्शन मिले। इनको जब्त कर लिया है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस और विभाग की टीम आरोपी झोलाछाप सुमन को लेकर उसके घर गई। वहां ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन, बेहोश और प्रसव-गर्भपात कराने वाले चार इंजेक्शन मिले। कॉटन-गॉज समेत मेडिकल वेस्ट मिला।
दरअसल, कहरई निवासी भारती (22) की इसी महिला ने अपने घर इलाज किया था। इसके पति अजीत का आरोप है कि सुमन खुद को नर्स बताती है। घर पर ही इलाज करती है। पत्नी की हालत खून भी चढ़ाया था और चार इंजेक्शन लगा दिए थे। हालत बिगड़ते देख अस्पताल लेकर जाने को कह दिया। पुलिस ने सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।