यूपी- विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किया टैक्स फ्री – INA

उत्तर प्रदेश में गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया गया है. उपचुनाव की वोटिंग के अगले दिन सीएम योगी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लॉसियो मॉल में मूवी देखी. इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने राष्ट्रीय हितों के दायित्वों पूरा करते हुए विक्रांत मैसी और उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं. उनके इस काम के लिए मैं पूरे उत्तर प्रदेश वासियों की तरफ से उनका पूरे दिल से धन्यवाद करता हूं.

ऐसे लोग जो देश के खिलाफ षणयंत्र करते हैं और सत्य को छिपाने की कोशिश करते हैं, ये विभिन्न स्तरों पर देश में हो सकते हैं. फिर द साबरमती रिपोर्ट ने उस सच्चाई को सामने लाने का एक बेहतर प्रयास किया है. गोधरा स्टेशन के पास जो कुछ भी घटित हुआ था, उस घटना को सही पूर्वक दिखाने का काम इस फिल्म में किया गया है.

सभी को देखनी चाहिए ये फिल्म

आज भी देश में ऐसे सत्य को झुठलाने वाले बहुत से लोग मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने देश के लोगों से अपील की है कि हर भारतवासी को द साबरमती रिपोर्ट को देखना चाहिए. उस घटना के नजदीक के सत्य को जानने का प्रयास करना चाहिए. ऐसे लोग जो देश में वैमनस्य फैला रहे हैं ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से सबके सामने लाए जाने की आवश्यकता है.

विक्रांत मैसी ने ये काफी स्पेशल है हमारे लिए

विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का अपनी पूरी टीम की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी फिल्म के लिए जो कुछ बातें बोली वो हमारे लिए काफी स्पेशल है. उन्होंने कहा कि इस हमारी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को सिनेमा के जरिए पूरे देश के सामने आने पर कुल 22 साल लग गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इसका टैक्स फ्री किया जाना हमारे लिए काफी स्पेशल है.


Source link

Back to top button