खबर शहर , UP News: रडार पर बच्चों की प्रोन्नति का डाटा फीड न करने वाले स्कूल, शिक्षा विभाग सख्त; नोटिस देने की तैयारी – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। परिषदीय, एडेड व निजी स्कूलों के बच्चों के यू-डायस पोर्टल पर कक्षा प्रोन्नत का डाटा फीड नहीं किया। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है।
निजी व सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। इस बार वर्ष यू-डायस पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के डाटा के अनुसार सितंबर तक लाखों विद्यार्थियों की कक्षा प्रन्नोती का डाटा फीड नहीं किया गया है। पिछले वर्ष 2023-24 में यू-डायस पोर्टल पर 9,48,429 बच्चों के कक्षा प्रोन्नत का डाटा फीड हो गया था।
इस वर्ष 2024-2025 तक सिर्फ 6,62,816 बच्चों का ही डाटा फीड हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिए हैं। चेताया है कि डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। डीआईओएस मानवेंद्र सिंह ने बताया कि माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों भी नोटिस देंगे। आदेश हैं कि वह जल्द डाटा यू-डायस पोर्टल पर फीड कराएं।