यूपी – UPI: मुरादाबाद में डेढ़ गुना बढ़ गया यूपीआई से लेनदेन, खाताधारकों ने पांच माह में किया 600 करोड़ का पेमेंट – INA

मुरादाबाद जिले के बैंक खाताधारकों ने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए अगस्त में 120 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया है। पिछले साल अगस्त के मुकाबले यूपीआई के जरिए लेन देन की संख्या में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिले में 32 बैंकों की 248 शाखाएं हैं।

केनरा, प्रथमा, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया आदि में 35 लाख से ज्यादा खाताधारक हैं। इसमें सभी तरह के ऑनलाइन लेन-देन करने वाले 18 लाख से अधिक खाताधारक हैं। ऑनलाइन के जरिए लेन-देन करने वाले अधिकतर खाताधारक यूपीआई का ही प्रयोग कर रहे हैं।

खाताधारकों ने पिछले पांच महीने के भीतर 600 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया है। वहीं अगस्त 2023 में खाताधारकों ने यूपीआई के जरिए 62 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया था। एक साल में यह एमाउंट करीब 47 प्रतिशत बढ़ा है। अब हर महीने यूपीआई के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हो रहा है।

ऐसे काम करता है यूपीआई 

यूपीआई सेवा के लिए आपको एक वर्जुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। यूपीआई से ट्रांजेक्शन करने के लिए आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, फोन नंबर, बार कोड या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की जरूरत होती है। एक दिन में यूपीआई की लिमिट आमतौर पर एक लाख रुपये होती है। यूपीआई के जरिए आसानी से बिल का भुगतान, शॉपिंग आदि कर सकते हैं।

दिनभर में होता है दो करोड़ रुपये का लेनदेन

छह माह पहले दिनभर में यूपीआई के जरिए एक करोड़ रुपये तक का ही लेन-देन होता था, लेकिन यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई। अब यह आंकड़ा दो करोड़ रुपये को भी पार कर गया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोग एक से लेकर एक लाख रुपये तक का लेन-देन ऑनलाइन ही कर रहे हैं। इस वजह से ट्रांजेक्शन की संख्या लगातार बढ़ती गई।

यूपीआई का प्रयोग लोग सबसे ज्यादा छोटे पेमेंट के लिए कर रहे हैं। दिन भर सबसे ज्यादा यूपीआई के जरिए 10 और 20 रुपये का ट्रांजेक्शन होता है। – पंकज शरन, लीड बैंक मैनेजर


Credit By Amar Ujala

Back to top button