खबर शहर , गर्व के पल: अतुल माहेश्वरी गोल्ड मेडल से नवाजी गईं टॉपर विदुषी, बोलीं- राज्यपाल ने कहा 'बेस्ट ऑफ लक' – INA
काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एमए-पत्रकारिता की टॉपर विदुषी वर्मा को अतुल माहेश्वरी स्मृति गोल्ड मेडल प्रदान किया। विदुषी ने कहा कि राज्यपाल ने मेडल देते वक्त बेस्ट ऑफ लक बोला। . ऐसे ही मेहनत जारी रखने की सलाह दी।
लक्सा निवासी विदुषी ने कहा कि डिजिटल जर्नलिज्म में एआई टूल का इस्तेमाल अभी बहुत कम हो रहा है। जर्नलिज्म में समय बचाने की जरूरत है। इसके लिए एआई टूल का इस्तेमाल करना है। इसके जरिये डेटा मैनेजमेंट और सूचना इकट्ठा करने वाली प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा सकता है। विदुषी कहती हैं कि हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है, इसलिए हिंदी से अपनापन है। नेट का पेपर दिया है। फिलहाल जॉब करना चाह रही हूं।
विद्यापीठ से ही हुई बीएससी
विदुषी के पिता आशीष वर्मा बिजनेस मैन और मां गृहिणी हैं। संयुक्त परिवार में रहती हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड में वाराणसी के बसंत कन्या स्कूल से किया। इसके बाद बीएससी काशी विद्यापीठ से पूरा किया।