खबर शहर , हालात यह बन गए हैं: अलीगढ़ की 300 सड़कें बेहद खराब, यहां तो गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती जनाब – INA
इस समय अलीगढ़ जनपद में 300 सड़कें बेहद खराब हैं। यहां इतने गड्ढें हैं कि अब तो गड्ढ़ों में ही सड़क ढूंढनी पड़ रही है। हालात यह बन गए हैं कि लोग सड़क को दुरुस्त कराने के लिए धरने तक दे रहे हैं। हर रोज अफसरों तक प्रार्थना पत्र पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के पास भी लोग सबसे ज्यादा फरियाद सड़क बनवाने की ही कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ने 15 दिन के भीतर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हर तरफ सवाल यही गूंज रहा है कि क्या इतने समय में अलीगढ़ की सड़कों को सुधारा जा सकता है।
कस्बाई और ग्रामीण इलाकों के ही मार्ग जर्जर नहीं है इस समय तो स्मार्ट सिटी की सड़कें भी चलने काबिल नहीं रह गईं हैं। अलीगढ़ का प्रमुख रामघाट मार्ग को ही देख लीजिए। गड्ढों के कारण कभी ई-रिक्शा पलट रहे हैं तो कभी बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ जा रहे हैं। आगरा-अलीगढ़ मार्ग का तो और भी बुरा हाल है। यूं तो यह राजमार्ग है लेकिन इसकी दशा ग्रामीण क्षेत्र के किसी छोटे रास्ते से भी बुरी है।
शहर की सड़कों पर भी गड्ढे ही गड्ढे