खबर शहर , हालात यह बन गए हैं: अलीगढ़ की 300 सड़कें बेहद खराब, यहां तो गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती जनाब – INA

इस समय अलीगढ़ जनपद में 300 सड़कें बेहद खराब हैं। यहां इतने गड्ढें हैं कि अब तो गड्ढ़ों में ही सड़क ढूंढनी पड़ रही है। हालात यह बन गए हैं कि लोग सड़क को दुरुस्त कराने के लिए धरने तक दे रहे हैं। हर रोज अफसरों तक प्रार्थना पत्र पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के पास भी लोग सबसे ज्यादा फरियाद सड़क बनवाने की ही कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ने 15 दिन के भीतर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हर तरफ सवाल यही गूंज रहा है कि क्या इतने समय में अलीगढ़ की सड़कों को सुधारा जा सकता है।

रामघाट रोड पीएसी के पास टूटी सड़क पर होकर गुजरते वाहन

कस्बाई और ग्रामीण इलाकों के ही मार्ग जर्जर नहीं है इस समय तो स्मार्ट सिटी की सड़कें भी चलने काबिल नहीं रह गईं हैं। अलीगढ़ का प्रमुख रामघाट मार्ग को ही देख लीजिए। गड्ढों के कारण कभी ई-रिक्शा पलट रहे हैं तो कभी बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ जा रहे हैं। आगरा-अलीगढ़ मार्ग का तो और भी बुरा हाल है। यूं तो यह राजमार्ग है लेकिन इसकी दशा ग्रामीण क्षेत्र के किसी छोटे रास्ते से भी बुरी है।

शहर की सड़कों पर भी गड्ढे ही गड्ढे


सूत मिल से गभाना हाईवे तक एक किमी लंबी सड़क पर 75 गड्ढे
नादा पुल से सारसौल चौराहा तक दो किमी लंबी सड़क पर 200 गड्ढे
मेलरोज बाइपास से सारसौल तक 500 मीटर लंबी सड़क पर 50 गड्ढे
नुमाइश से कठपुला तक एक किमी लंबी सड़क पर 60 गड्ढे
अड्डा पुल तक 500 मीटर लंबी सड़क पर 40 गड्ढे
एटा चुंगी से धनीपुर मंडी तक एक किमी लंबी सड़क पर 80 गड्ढे
स्वर्णजयंती नगर में गोविला गैस एजेंसी से केनरा बैंक तक 20 गड्ढे
छर्रा अड्डे पुल पर टूटी सड़क पर हो कर गुजरते वाहन
बारिश से सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं रहा है।-लोकेश शर्मा, सारसौल रोड
सड़कें खराब हो गईं। इसी रास्ते से अफसरों को गुजरना होता है, वह देखकर चले जाते हैं।-नरेंद्र अग्रवाल, छर्रा अड्डा
सड़कों के जर्जरहाल होने से वाहनों की मरम्मत का खर्च बहुत बढ़ गया है। शरीर में दर्द होने लगा है।-राजेश द्विवेदी, एटा चुंगी
सड़कों पर गडढ़े से झटके लगते हैं। कंधे, गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत रहने लगी है।-अंकित गुप्ता, केलानगर
बीच-बीच में बारिश होने से तारकोल की सड़क पर गड्ढे हो जा रहे हैं। इन गड्ढों को गिट्टियों और बालू से भराया जा रहा है। बारिश के बाद शहर की 70 सड़कें बनाई जाएंगी। -सुरेश चंद, मुख्य अभियंता निर्माण, नगर निगम
रामघाट रोड, आगरा रोड, सारसौल, मथुरा रोड, अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे, खैर रोड की सड़कें बारिश से खराब हो गईं। यह सड़कें दुरुस्त की जाएंगी। 60 सड़कों के लिए टेंडर जारी किया गया है।-सौरभ बैराठी, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग।


Credit By Amar Ujala

Back to top button