यूपी – हो जाएं सावधान: दुकानों पर दो कूड़ेदान रखना हुआ अनिवार्य, नहीं तो रोजाना कटेंगे चालान – INA
अलीगढ़ शहर में दुकानों पर दो कूड़ादान रखना अनिवार्य कर दिया गया है। महापौर प्रशांत सिंघल ने 90 वार्डों से पार्षदों का बीट प्लान मांगा है।
26 सितंबर की सुबह और दोपहर महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त विनोद कुमार ने जमालपुर, जमालपुर फ्लाई ओवर, महेशपुर फ्लाई ओवर, महेशपुर जीवनगढ़, क्वार्सी बाईपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया। महापौर ने जमालपुर ट्रांसफार्मर स्टेशन को 24 घंटे में शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य सड़कों के आसपास निर्माण सामग्री रखने पर नाराजगी जताई। ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 10 दिन की कार्ययोजना पर काम करने के लिए अधीनस्थों को जिम्मेदारी दी गई।
दुकान, चाय कैंटीन, ढाबा, धकेल व वेंडिंग जोन में दो कूड़ेदान अनिवार्य रखना अनिवार्य कर दिया गया है। कूड़ादान न रखने पर रोजाना चालान होगा। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सीटीओ अशोक सिंह, अधिशासी अभियंता अजय राम आदि मौजूद रहे।