यूपी- UP: संभल का नगर पालिका ही निकला ‘बिजली चोर’, छापेमारी में अधिकारियों के यहां ही पकड़ी चोरी – INA

उत्तर प्रदेश के संभल में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंदोसी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी है. अब बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. विभाग में बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

पूरा मामला जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक का है. गुरुवार को विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अधिशासी अधिकारी को आवास में चोरी की लाइट जलाते रंगे हाथों पकड़ा गया है.

रंगे हाथों पकड़े गए अधिकारी

रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. अधिशासी अधिकारी के आवास की लाइन को बिजली विभाग की टीम ने करीब 8 महीने पहले बिजली बकाया होने पर काट दिया था. ऐसे में मीटर कटा होने के बाद अधिशासी अधिकारी के आवास पर खंभे से सीधी बिजली जलाई जा रही थी. इस मामले को बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मामला माना है. इस मामले में एसडीओ अजय शुक्ला ने बताया कि यह सरासर बिजली की चोरी है और अब इस मामले में बिजली विभाग की ओर से मुकदमा लिखवाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.

बिजली विभाग ने की छापेमारी

वहीं पूरे मामले पर एसडीओ अजय शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी के निवास पर जब बिजली विभाग ने छापेमारी की है तो वहां पर एक तार अलग से चल रहा था जिससे कार्यालय और आवास पर बिजली चोरी चल रही थी. फिलहाल कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मुकदमा दर्ज किया जाएगा. छह महीने पहले इन पर काफी तादाद में बिल था जिसकी वजह से लाइन काटी गई थी. अधिशासी अधिकारी पर अब बिजली विभाग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.


Source link

Back to top button