पुत्र के दीर्घायु रक्षा सुख-समृद्धि के लिए माताओं ने रखा जीवित्पुत्रिका निर्जला व्रत।

दुद्धी सोनभद्र ।कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को व्रतधारी महिलाओं ने जिउतिया व्रत का महापर्व पर पूजन अर्चन कर अपने पुत्रों की दीर्घायु रक्षा और उन्नति सुख-समृद्धि के लिए माता जिउतिया से कामना की । बुधवार के सुबह से ही व्रतधारी महिलाएं माता जिउतिया के पूजन अर्चन के सामग्री प्रबंध में लगी रही ,जिसके बाद देर शाम में व्रतधारी महिलाएं आभूषण से बने जिउतिया और विभिन्न फल, पूजन समाग्री के साथ अपने घरों के समीप मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर विद्वानों के द्वारा परम्परागत तरीके से कथा का स्रवन कर माता जिउतिया का पूजन अर्चन कर महिलाओं ने अपने पुत्रों की दीर्घायु रक्षा और उन्नति सुख-समृद्धि के लिए माता जिउतिया से कामना किया ।माताओं का जिउतिया व्रत निर्जला होता है ,जो गुरुवार के दिन पारण उपरांत जलपान ग्रहण करेंगी ।

Back to top button