खबर शहर , UP News: आगरा के कैलाश मंदिर में बाजार से खरीदे प्रसाद पर प्रतिबंध, ये सामग्री न लाएं – INA
आगरा के कैलाश मंदिर पर शुक्रवार से बाजार से खरीदे प्रसाद पर रोक लग गई है। मंदिर महंत गौरव गिरि ने बताया कि अब से सिर्फ इलायची दाना, लाई, फल, सूखा मेवा और घर पर शुद्धता से पके प्रसाद का ही भोग कैलाश महादेव को लगेगा।
उन्होंने बताया कि यह फैसला मंदिर के गर्भगृह में शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है क्योंकि बाजार के प्रसाद में हमेशा कुछ न कुछ मिलावट होती है। अमर उजाला ने 25 सितंबर को कैलाश मंदिर के बाहर प्रसाद में मिलावट का मुद्दा उठाया था।
मंदिर महंत ने आरोप लगाया था कि मंदिर के बाहर मिल रहे मिल्क केक में सूजी मिलाई जा रही है। श्रद्धालु व्रत में भी इसी मिलावटी प्रसाद को खा रहे थे।