खबर शहर , सेहत की बात: तेज बुखार के साथ शरीर दर्द और गले में खराश दे रही तकलीफ, बचाव के लिए जानें डॉक्टर की सलाह – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द, गले में खराश समेत कई तकलीफें लोगों को परेशान कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी तक वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। डॉक्टर के मुताबिक दवा खाने पर पांच दिन में राहत मिल जाती है। लेकिन, पूरी तरह से स्वस्थ होने में 10 दिन तक का समय लग रहा है। शनिवार को किशोर सहित बालक को डेंगू निकला। वहीं, एक महिला सहित बालक को मलेरिया की पुष्टि हुई।
बरसात का मौसम अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया। साथ ही सर्दी दस्तक देने को तैयार है। बदलते मौसम में वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण सक्रिय होकर लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग में दो कक्षों में मरीजों को चिकित्सक देखते हैं।