पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में वार्ड की समस्याओं को लेकर सांसद से मिले सपा नेता
जिला चंदौली ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल
अलीनगर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश यादव भोले गुरुवार को नगर पालिका परिषद क्षेत्ल के वार्ड नं 9 में लम्बे समय से जल जमाव, जर्जर मागों, क्षतिग्रस्त नालियों व लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास दयनीय हालत में पड़े हनुमान मंदिर के जीर्णोद्वार को लेकर सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह से मिलकर छह सूलीय मांग पल सौंपा। सांसद ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समस्या के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। रितेश यादव भोले ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 9 मुगलचक में लम्बे समय से जल भराव की समस्या बनी हुई जो बारिश के अलावा अन्य दिनों में भी बनी रहती है। बारिश के दिनों में वार्डवासियों के घरों में पानी भर जाता है। जो काफी
दिनों तक रहता है जहां से होकर आने-जाने में स्कूली बच्चों व वार्डवासियों को परेशानी होती है। साथ ही अलीनगर जीटी रोड से लगाइत दलित बस्ती नहर तक, डीह बाबा मंदिर व आदर्श कालोनी के मार्ग भी जर्जर हो गये हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वही वार्ड की नालियां काफी जर्जर हो गयी है जिसके वजह से मार्ग पर सीवर का पानी आ जाता है। उक्त वार्ड की नियमित सफाई के साथ पेयजल की उचित व्यवस्था की जाय। रितेश यादव ने लाबशा सामुदायिक भवन के पास जर्जर पड़े हनुमान मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग उठायी। कहा कि उक्त स्थल पर लोग कराह पूजा, सरस्वती पूजा आदि आयोजन करते हैं।