यूपी – कृतार्थ की हत्या: बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया स्कूल का मुआयना, परिजनों से मिले, उठी सीबीआई जांच की मांग – INA

यूपी राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने गांव तुरसेन पहुंचकर मृतक कृतार्थ के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गांव रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल का मुआयना किया। अध्यक्ष ने कहा कि सभी विद्यालयों के मानकों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए समिति का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

गौरतलब है कि डीएल पब्लिक स्कूल के कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले का राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग ने संज्ञान लिया था। आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने गांव तुरसेन पहुंचकर कृतार्थ के परिजनों से वार्ता की और पूरी घटना की जानकारी ली। कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह तांत्रिक क्रियाओं से जुड़ा मामला नहीं है। पुलिस ने इसका गलत खुलासा किया है। अध्यक्ष ने श्रीकृष्ण को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। 

इसके बाद अध्यक्ष डीएल पब्लिक स्कूल और उसके छात्रावास के हॉल में गए। यहां उन्होंने सभी कक्षों का भ्रमण किया। हॉल में कृतार्थ के सोने के बिस्तर, किचिन आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि अगर यह तंत्र-मंत्र की घटना है तो निंदनीय है। बच्चे की हत्या हुई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच इस तरह होगी कि जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिल सके। अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे के पिता ने कहा है कि उनके पुत्र की हत्या किस वजह से हुई है, यह पता करना चाहते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button