खबर शहर , IND vs BAN: टेस्ट मैच को लेकर मैच रेफरी ने फिर से किया निरीक्षण, अब निर्णय 2 बजे – INA
भारत व बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच में रविवार को सुबह निरीक्षण के बाद दोपहर बारह बजे मैच रेफरी जैफ क्रो ने मैदानी अंपायरों व पिच क्यूरेटर के साथ मिलकर दोबारा निरीक्षण किया। इस दौरान मैच रेफरी ने सबसे अधिक समय तीन यार्ड हिस्से को दिया। लगभग 5 मिनट तक उन्होंने बारीकी से आधे मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह पर बने पैच मार्क को देखा और वापस ड्रेसिंग रूम में चले गए। इसके बाद उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दो बजे एकबार और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद तय किया जाएगा कि तीसरे दिन का खेल संभव है या फिर नहीं। हालांकि इसके बाद भी स्टेडियम में दर्शकों का आना जारी रहा। उनका उत्साह, मैच को देखने की उम्मीद और उनकी ओर से जय श्रीराम के लगाए जाने वाले जयकारों ने पूरे स्टेडियम का माहौल शानदार बना दिया।