यूपी – बरेली विस्फोट कांड: छत पर मिला बच्चे का पंजा, सौ मीटर दायरे में बिखरे पड़े थे अंग; दूसरे दिन दिखा भयावह मंजर – INA

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में हुए धमाके की भयावहता का मंजर दूसरे दिन दिखा। करीब सौ मीटर दायरे में मानव अंग बिखरे पड़े मिले। एक बच्चे का पंजा छत पर पड़ा मिला। एक महिला के बाल अलग पड़े थे। ग्रामीणों का कहना है कि मानव अंगों को देखकर वह काफी आहत हैं। जो लोग उनके बेहद करीबी थे, उनके भी अंगों को वह पहचान नहीं पाए। आसपास के गांवों के लोग यहां भयावहता देखने पहुंचे। इधर, आसपास के घरों के लोग कार्रवाई के डर से फरार हो गए हैं। 

कल्याणपुर गांव में आबादी के बीच रहमान शाह के घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में बुधवार शाम को हुए धमाके में छठवीं मौत हो गई। धमाके और मलबे में दबकर घायल हुई सितारा ने बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मां व दो मासूम बेटों समेत पांच की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस ने रहमान, उसके बेटे, दामाद समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी नासिर शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक सितारा रहमान की बेटी व नासिर की पत्नी थी।


पुलिस के मुताबिक सिरौली के कौआ टोला निवासी नासिर अपने भाइयों के साथ मिलकर कल्याणपुर गांव में ससुर रहमान के यहां अवैध पटाखा फैक्टरी चलाता था। बुधवार को हुए जोरदार धमाके में पांच मकान जमींदोज होने के साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसमें खुद रहमान की बहू तबस्सुम, दो मासूम पौत्र, पड़ोसी रुखसाना व एक अन्य महिला शामिल थी। महिला की पहचान सितारा की देवरानी निकहत उर्फ नीना पत्नी हसनैन के रूप में हुई है। 


घायल रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम व बेटी फातिमा का उपचार जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में चल रहा है। इसी प्रकरण में सिरौली थाने से हटाए गए इंस्पेक्टर रवि कुमार की तहरीर पर गृहस्वामी रहमान शाह, उसके बेटे वाहिद, दामाद नासिर व उसके भाइयों नाजिम, हसनैन, अहमद मियां व मोहम्मद मियां पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि रहमान शाह के घर में उसके दामाद व बेटी ने लाइसेंस और अनुमति के बिना भारी मात्रा में विस्फोटक का भंडारण भी कर रखा था। 


दादी के साथ ने बचा ली मासूमों की जान
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान कुछ लोग नसीब से बच गए। इनमें फातिमा का 12 साल का बेटा सुभान शामिल है जो मां के साथ ननिहाल आया था। वह उसी वक्त दुकान पर गया था। फातिमा के दो बच्चों के साथ ही जेठानी सितारा की पांच बेटियां, देवरानी नीना की दो बेटियां व एक बेटा सिरौली में अपनी दादी के पास थे। रहमान शाह का बेटा वाहिद मजदूरी करता है। वह राजमिस्त्री के साथ आंवला में काम कर रहा था। 


जिला अस्पताल में भर्ती घायल रहमान शाह ने अपनी बेटी फातिमा पर ही निशाना साधा कि उसी ने मौत का सामान घर में भर दिया, जिससे उनके पांच परिजनों व एक पड़ोसी महिला की मौत हो गई। रहमान ने पहले सिलिंडर फटने से धमाका होने की बात कही, वहीं पुलिस का दावा है कि बारूद से विस्फोट हुआ। गांव के लोग बारूट से विस्फोट होने की बात कह रहे हैं। 


चश्मदीद बोले- बारूद से विस्फोट के बाद ही सिलिंडर व फ्रिज फटे
सिलिंडर फटने से हादसा होने की बात कहकर रहमान शाह ने खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने की कोशिश की। हालांकि, ग्रामीणों से लेकर पुलिस तक ने बारूद के विस्फोट की बात बताई। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले तेज और बड़ा धमाका हुआ था जो साफतौर पर बारूद का था।  इसी धमाके की वजह से बाद में गैस सिलिंडर व फ्रिज उड़ गए। सिलिंडर का तो कोई कतरा तक नहीं मिला। वहीं, फ्रिज की टिन एक कोने में पड़ी मिली। 


कल्याणपुर गांव में हुई घटना के बाद लोग सदमे में हैं। अधिकतर घरों में चूल्हे भी नहीं जले। परचून व्यापारी इशरत मियां ने बताया कि धमाके से उनकी दुकान का सामान तहस-नहस हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना रात में होती तो जाने क्या आलम होता? दोनों मस्जिदों में काफी नुकसान हुआ है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button