यूपी- हां मैंने ही दी धमकी, जूतों से पिटवाऊंगा… वायरल वीडियो पर बोले BJP नेता संगीत सोम – INA
यूपी में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान सामने आया है. पूर्व विधायक ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे और कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूतों से पिटवाऊंगा. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने वायरल वीडियो को लेकर भी टिप्पणी की. इसके साथ-साथ बीजेपी नेता ने कहा कि एक दो को छोड़कर भगवान राम सहित सभी भगवानों ने क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया है.
सोम ने वायरल वीडियो पर कहा कि हां, मैने ही अधिकारी को धमकाया था. वीडियो में मेरी ही आवाज है, लेकिन उसमें तो मैं कम धमकाया था. अधिकारी अगर काम नहीं करेंगे तो उन्हें पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा. बीजेपी नेता को जो वीडियो वायरल हुआ था वो गन्ना समिति के चुनाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
क्या था धमकी भरा वायरल वीडियो?
पूर्व विधायक संगीत सोम ने एआर को फोन करके धमकाया था, जिसका बाद में ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कथित तौर पर सोम एएआर को उसके ऑफिस से उठवाने की धमकी दी थी. बीजेपी नेता के धमकाने वाले वीडियो को लेकर यूपी में काफी सियासी बवाल भी मचा था. अब उसके बाद उन्होंने अधिकारी को जूते से पिटवाने की बात बोल दी.
पूर्व विधायक के कथित धमकी वाले वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव खुद मैदान में उतर गए. रविवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के नेता जी की धमकी पूर्ण अभद्र भाषा किससे प्रेरित है, कहने की जरूरत है क्या? जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी उसकी होती बोली.
अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें धमकी भरा वीडियो भी है. वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘अगर जरा सी भी गड़बड़ी हुई थी दिमाग ठीक कर दूंगा. जहां चुनाव हो रहा है, वहीं से उठाकर लाऊंगा. तुमको पता नहीं है तुम किससे बात कर रहे हैं’. वीडियो में आवाज संगीत सोम की है या नहीं इसकी पुष्टि टीवी9 नहीं करता है.
उप्र के भाजपा के नेता जी की धमकीपूर्ण अभद्र भाषा किससे प्रेरित है, कहने की ज़रूरत है क्या?
जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी उसकी होती बोली। pic.twitter.com/t2MD8WUvzR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2024
उपचुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा
संगीत सोम की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब कि आने वाले हफ्तों में यूपी में कई सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि विपक्षी दल सोम के इस बयान को बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने का प्रयास कर सकते हैं और इसे सीधे बीजेपी की छवि से जोड़ने कर जनता के बीच में पेश कर सकते हैं. हालांकि, पूर्व विधायक के इस बयान पर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.