यूपी- Reels की दीवानगी! साइन बोर्ड पर चढ़ा शख्स, हवा में दिखाने लगा ‘हाई रिस्क’ पुश-अप्स – INA
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय हाइवे 931 का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक अपनी जान हथेली पर रखकर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक युवक 10 मीटर ऊंचे एक साइन बोर्ड पर पुशअप कर रहा है, तो दूसरा युवक साइन बोर्ड पर खड़ा नजर आ रहा है. साइन बोर्ड पर पुशअप लगाने वाले युवक की पहचान सचिन के तौर पर हुई है.
युवकों के साइन बोर्ड पर स्टंट करने का पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के NH 931 का है. जहां दो युवकों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों युवक खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे है. दोनों युवकों ने खतरनाक स्टंट के वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया है.
युवक ने वायरल की वीडियो
इस खतरनाक स्टंट के वीडियो को सचिन नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें युवक ने गाना लगाया है कि “अगर आपका सपना नशा है तो आपको भगवान भी नहीं हरा सकता है.” यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है. सचिन ने वीडियो को अपलोड करते हुए पोस्ट में लिखा है कि “अगर आप अपने सपनों को सच करना चाहते हैं, तो डर को पीछे छोड़ना होगा.”
स्टंटबाजों की तलाश में जुटी पुलिस
इस तरह के स्टंट बेहद खतरनाक साबित हो सकते है. प्रशासन समय-समय पर इस तरह के खतरनाक स्टंट के मामले को रोकने के लिए लोगों से निवेदन करता है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर किसी भी तरह का खतरनाक स्टंट ना करे. वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी अमेठी बृजेश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Source link