यूपी- दिल्ली में थमा मानसून! UP-बिहार में बाढ़ से हाहाकार, जानें 5 राज्यों का मौसम – INA

मानसून की वापसी हो रही है. देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून सिमट भी गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र, बिहार के अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. रविवार को ही इन राज्यों में120 से 270 मिलीमीटर तक बारिश हुई. खासतौर पर पूर्वी उत्तर और बिहार में इस बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति कच्छ की खाड़ी और पूर्वी मध्य प्रदेश के पास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से है. संभावना है कि इन्हीं परिस्थितियों में सोमवार को भी भारी बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इस इनपुट के मुताबिक दक्षिण भारत और मध्य भारत में मानसून सिमट चुका है. हालांकि अभी भी उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में मानसून का व्यापक असर देखा जा रहा है.

पूर्वोत्तर में बारिश से हालात खराब

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दक्षिण पूर्वी राज्य मेघालय में आज भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार नगालैंड, त्रिपुरा, असम और मणिपुर में भी भारी बारिश हो सकती है. दो दिन से इन राज्यों में हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है.

यूपी-बिहार में बाढ़ का खतरा

नेपाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार में हो रही लगातार बारिश की वजह से इन राज्यों से गुजरने वाली नदियां उफान पर हैं. खासतौर पर बिहार में कोसी और गंडक कई दिनों से तबाही मचा रही हैं. इधर उत्तर प्रदेश में घाघरा और राप्ती के अलावा कई इलाकों में गंगा और यमुना ने भी आबादी क्षेत्र को चपेट में ले लिया है. गनीमत है कि इस समय गंगा का पानी थोड़ा उतरा है. इसकी वजह से यमुना और घाघरा के साथ ही कोसी और गंडक के जलस्तर में थोड़ा सुधार हुआ है.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के हिस्सों में आज फिर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.


Source link

Back to top button