खबर शहर , UP: ट्रेन पलटाने की साजिश होंगी नाकाम… इस हाईटेक तकनीक से सुरक्षा करेगा रेलवे; दूर से दिख जाएगा 'खतरा' – INA
रेलवे ट्रैक पर वजनीली वस्तुओं और सिलिंडर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिशों को देखते हुए अब रेलवे हाईटेक तकनीक से ट्रेनों की सुरक्षा करेगा। ट्रेनों के लोकोमोटिव (इंजन) में . और गार्ड केबिन के पीछे स्पीड विजन कैमरे लगाए जाएंगे।
इससे दूर से ही लोकोमोटिव पायलट ट्रैक पर पड़ी वस्तु को देख सकेंगे और वह रिकॉर्ड भी हो जाएगी, जिससे जांच एजेंसियों को अपराधियों को पकड़ने में मदद भी मिलेगी।
कानपुर मंडल समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे ट्रैक पर भारी वस्तुओं को रखकर ट्रेन पलटाने की कई साजिशें हो चुकीं हैं। इन सबको देखते हुए रेलवे के आला अधिकारियों ने ट्रेनों के लोकोमोटिव (इंजन) में . और गार्ड केबिन के पीछे स्पीड विजन कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
कानपुर क्षेत्र में हुईं घटनाओं को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा। इसके बाद बोर्ड ने यह मसौदा रेलवे मंत्रालय को भेज दिया है।