खबर शहर , UP News: मथुरा में रजिस्ट्री कार्यालय की इमारत बेहद खतरनाक, 1915 में बनी थी…कभी भी हो सकती है धराशायी – INA
मथुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित सन 1915 में बना रजिस्ट्री कार्यालय वर्तमान में जर्जर हो चुका है। भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। यहां प्रतिदिन ढाई हजार के करीब लोगों का आवागमन होता है। प्रशासन भी रजिस्ट्री बिल्डिंग का कंडम घोषित कर चुका है। कार्यालय स्थानांतरण के लिए प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भवन किराए पर भी नहीं मिल रहा है।
देश की आजादी से पहले सदर रजिस्ट्री कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण हुआ था। आजादी के बाद इस भवन में रजिस्ट्री कार्यालय शिफ्ट किया। इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय में दो खंड हो गए सदर प्रथम और द्वितीय। दोनों में रोजाना 300 के करीब रजिस्ट्री होती है। प्रतिदिन ढाई हजार लोगों का आवागमन होता है। कार्यालय की हालत इतनी खराब है कि छत से प्लास्टर टूटकर कर्मचारियों के सिर पर गिरता है। बारिश होने पर कई बार कर्मचारियों को रात में कार्यालय खोलकर यहां रखे 15 साला के बचाव के लिए पॉलिथीन डालनी पड़ती है।