यूपी – Mathura News: तीन और डेंगू के मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग में जुटा; सीएमओ ने जाना मरीजों का हाल – INA
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश के बाद जगह-जगह हो रहे जलभराव से नगर में डेंगू एवं मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू के तीन और मरीज सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ डेंगू के मरीजों हाल जानने मौके पर पहुंचे। टीम ने जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं। उनमें कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही घरों और उसके आसपास लार्वासाइड दवा का छिड़काव किया गया।