खबर शहर , UP News: मोबाइल गुम हो गया है… जाम लग रहा है, अब आसानी से कीजिए शिकायत; एडीजी जोन ने लांच किया एप – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा जोन की पुलिस अब आगरा जोन इंटरेक्टिव मोबाइल एप के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ेगी। इस एप पर आप यदि कहीं जाम में फंसे हैं तो सूचना दे सकते हैं, ताकि जाम खुलवाने में पुलिस मदद कर सके। इतना ही नहीं मोबाइल गुम होने पर गुमशुदगी दर्ज करवा सकते हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सोमवार को जोन कार्यालय में ‘आगरा जोन इंटरेक्टिव एप’ को लॉन्च किया। एडीजी ने बताया कि एप से ट्रैफिक जाम पर त्वरित कार्रवाई के लिए सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा शिकायतकर्ता को जाम का फोटो अपलोड करना होगा। इसकी रिपोर्ट संबंधित जिले के एसपी ट्रैफिक या सीओ ट्रैफिक तक सूचना पहुंचेगी और वह इसका निदान कराएंगे।

इसी तरह मोबाइल गुम होने की सूचना दिए गए प्रारुप में भरकर भेजनी होगी, ताकि आपका मोबाइल जल्द ट्रैकिंग पर लगाया जा सके। एप में तीसरी सुविधा अपने नजदीकी थाने की लोकेशन और थाना प्रभारी का नंबर मिल जाएगा। जिससे थाना तलाश करने में आसानी रहेगी। एप को क्यूआर कोड से स्कैन करके डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही इस एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button