खबर शहर , अमर उजाला फाउंडेशन रक्तदान शिविर: मरीजों की जान बचाने को बढ़ाया कदम, लोगों ने किया रक्तदान – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। एकत्रित रक्त से कैंसर, थैलेसीमिया, एनमिक गर्भवती, लावारिस मरीजों का इलाज होगा। रक्तदाताओं को फाउंडेशन की ओर से प्रशस्तिपत्र और ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने लोगों से मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील की है।
यहां लगे हैं शिविर
- अमर उजाला कार्यालय गुरु का ताल सिकंदरा : सुबह 9 से दोपहर 4 बजे।
- एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक : सुबह 9 से शाम 6 बजे।
- जिला अस्पताल ब्लड बैंक : सुबह 9 से शाम 6 बजे।
ये लोग कर सकते हैं रक्तदान:
- 45 किलोग्राम से अधिक वजन हो।
- 18 से 65 साल की उम्र के महिला-पुरुष।
- हीमोग्लोबिन 12.5 से ग्राम/डै.ली. से अधिक हो।
- रक्तदान किए हुए 90 दिन हो गए हों।