यूपी – Rampur: टांडा में बिजली विजिलेंस टीम और किसानों में नोकझोंक, महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप – INA
टांडा में ग्राम खेड़ा खुशहालपुर में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम और किसानों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद माैके पर भाकियू नेता भी पहुंच गए। मामला बढ़ता देख माैके पर पुलिस पहुंची। आनन फानन भाकियू के पदाधिकारियों और किसानों को कोतवाली ले जाया गया।
इसके विरोध में भाकियू के जिलाध्यक्ष और किसानों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ धरना दिया। उनका कहना था कि गांव की मुख्य लाइन पिछले एक महीने से टूटी हुई है। इसके चलते लाइनमैन ने ट्यूबवेल की लाइन से गांव की बिजली चालू कर दी थी।
आरोप है कि विजिलेंस टीम ने इसको अवैध बताते हुए किसानों से 20-20 हजार रुपये देने की मांग की। जब किसानों ने पैसे देने से मना किया तो टीम ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर कर्मियों ने महिलाओं से मारपीट करने शुरू कर दी।
इसमें उनके कपड़े फट गए। पीड़ित परवीन और आसमा ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम ने उनके साथ अभद्रता की और उनके मोबाइल व पैसे भी ले गए। उन्होंने अधिकारियों से इसकी जांच करने की मांग की है। विजिलेंस टीम ने भी किसानों और नेताओं पर अभद्रता करने की बात कही है।