यूपी – श्रीराम नाम की मेहंदी से रचे जनकदुलारी के हाथ, श्रीराम की बारात को सज रही मिथिला नगरी – #INA

6

लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया सीताजी का मेहंदी उत्सव

श्रीराम की बारात को दुल्हन सी सज रही मिथिला नगरी

आगरा। चेहरे पर मुस्कान बिखेरे सोलह श्रंगार कर सजी वैदेही के हाथों में राम नाम की मेहंदी लगी। मेहंदी के साथ हल्दी लगी और तेल चढ़ा। विवाह की सभी परम्पराओं को विधि विधान और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सीता जी के प्रवेश करते ही हर तरफ सियाराम चंद्र के जयकारे गूंजने लगे। मेहंदी उत्सव में सज धज कर पहुंची सभी सखियों ने मंगल गीत गाए और खूब नृत्य किया।

श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महिला मण्डल द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आज मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। जहां राजा दशरथ के परिवारीजन सिया के लिए मेहंदी व उपहार लेकर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंची वैदेही का स्वागत महिला मण्डल की संरक्षिका मधु बघेल व अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने आरती कर किया। उपहार स्वरूप राजा दशरथ के घर से आयी चुनरी सीता जी को उढाई गई। माता सुनयना (मंजू वर्मा) संग सीता जी मंच पर विराजमान हुई, जहां हल्दी व तेल चढ़ाने के बाद श्रीराम नाम की मेहंदी लगाई गई। हल्दी लगाओ तेल चढ़ाओ, सिया को दुल्हन सा सजाओ…, छोटे छोटे भाईयों के बड़े भईया…, मन में सीता के आशा मिलन की, हाथ में थाली गौरा पूजन की… जैसे भक्तिमय गीतों पर सखियों ने खूब नृत्य किया और हाथों में मेहंदी रचवाई। विवाह के उत्साह और उमंग में हर मिथिला वासी भक्ति के रंगों में डूबा था। संचालन पूनम जैन व अनुराधा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्वेता अग्रवाल, आयुषि राजावत, गौरी उपाध्याय, पलक अग्रवाल, पारुल भारद्वाज, रचना चतुर्वेदी, स्वाती जादौन, नम्रता चतुर्वेदी, पलक अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पूजा भोजवानी, मंजू सागर, वर्षा सप्रा, क्षमा जैन, मनीषा अरोरा, डॉ. निष्ठा शर्मा, दीपिका आहूजा, राधिका ठाकुर, आकांक्षी, शीलू तिवारी, प्रीति सारस्वत, नीलम तिवारी, नीलम चतुर्वेदी, बबिता भारद्वाज, प्रतिमा चैहान, चंचल अग्रवाल, दीपा गर्ग, डिम्पल अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, वर्षा इंदौलिया, शैफाली, मानसी रेखा, चेतना आदि उपस्थित थीं।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button