खबर शहर , काशी में जमैका पीएम का दौरा: एयरपोर्ट से निकला काफिला, किया गया स्वागत; पढ़ें पल-पल की अपडेट – INA

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रू होलनेस बुधवार की सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पीएम का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट वीवीआईपी से वाहन का काफिला निकलते ही जमैका के प्रधानमंत्री का अयोध्या ग्रुप ऑफ अवधि फारुवाही नृत्य कलाकारों द्वारा स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

जमैका के पीएम सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर, संग्रहालय, स्तूप आदि का अवलोकन करने पहुंचे हैं। इससे पहले आम पर्यटकों के लिए पुरातात्विक खंडहर परिसर व पुरातात्विक संग्रहालय बंद कर दिया गया।

एयरपोर्ट एप्रन पर जमैका के प्रधानमंत्री की अगवानी और स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ संसदीय कार्य एवं प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहीं।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परिसर से लेकर मुख्य मार्ग पर जगह- जगह पुलिस जवानों के साथ सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। मुख्य मार्ग को पूरी तरह खाली कराया गया है।

यहां से पीएम होटल ताज में लंच करेंगे। शाम चार बजे बड़ालालपुर स्थित टीएफसी जाएंगे। यहां से नमो घाट जाएंगे। यहां से क्रूज पर बैठकर दशाश्वमेध घाट की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे।

इसके बाद एयरपोर्ट से वे रात आठ बजे रवाना हो जाएंगे। उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना आएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। मंगलवार को सारनाथ से लेकर एयरपोर्ट तक डमी फ्लीट का रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button