खबर शहर , Dengue: आगरा में बारिश के बाद तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, बच्चे समेच छह में पुष्टि; लोगों को दी गई ये सलाह – INA
आगरा में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 दिन में दोगुने मरीज हो गए हैं। बृहस्पतिवार को डेंगू के 6 नए मरीज मिले। इनमें एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब डेंगू के 39 मरीज हो गए हैं, जिनमें 14 सक्रिय हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार और मांसपेशियों में दर्द की वजह से लैब में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई है। सिकंदरा के 34 वर्षीय युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सराय ख्वाजा निवासी 24 साल का युवक, मोहनपुरा निवासी 22 साल का युवक, दयालबाग में 7 साल की बच्ची, 70 साल की बुजुर्ग और सुभाष नगर में 60 साल की बुजुर्ग में डेंगू मिला है।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि एंटी लार्वा का छिड़काव कराते हुए लोगों को पानी ढककर रखने, कूलर की टंकी साफ रखने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर रहने की सलाह दी गई है। सर्वे में 38 घरों की कूलर की टंकी, ड्रम और गली में हुए जलभराव में डेंगू का लार्वा भी मिला।