खबर शहर , Gandhi Jayanti : डिप्टी सीएम केशव ने गांधी जयंती पर किया श्रमदान, संगम क्षेत्र और हनुमान मंदिर में की सफाई – INA

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न राजनैतिक, व्यापारिक और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से महात्मा गांधी को नमन किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में साफ सफाई की। इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र समेत पार्टी के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। केशव ने संगम तट पर सफाई करने वाले सफाईकर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही संगम में आने वाले तीर्थ यात्रियों से कूड़ा-करकट, पॉलिथीन इत्यादि का प्रयोग न करने का अनुरोध भी किया।

 

साथ ही बालसन चौराहा पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।


केशव ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर परिसर में महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता अभियान’ में सम्मिलित होकर साफ-सफाई की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़ा में भाग लेने की लोगों से अपील की। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प को सफल बनाने का भी आह्वान किया।


पूर्व विधायक नीलम करवरिया को दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कल्याण देवी जाकर भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया समेत परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button