खबर शहर , Gandhi Jayanti : डिप्टी सीएम केशव ने गांधी जयंती पर किया श्रमदान, संगम क्षेत्र और हनुमान मंदिर में की सफाई – INA
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न राजनैतिक, व्यापारिक और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से महात्मा गांधी को नमन किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में साफ सफाई की। इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र समेत पार्टी के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। केशव ने संगम तट पर सफाई करने वाले सफाईकर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही संगम में आने वाले तीर्थ यात्रियों से कूड़ा-करकट, पॉलिथीन इत्यादि का प्रयोग न करने का अनुरोध भी किया।
#Recorded Live: प्रयागराज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत स्वच्छता अभियान#SwachhBharatMission #GandhiJayanti #10YearsOfSwachhBharat https://t.co/GjLFkDavGw
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2024
साथ ही बालसन चौराहा पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज चौराहे पर लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।