यूपी – Etawah: एक माह में 1844 के काटे कनेक्शन, 225 के खिलाफ रिपोर्ट, बिजली विभाग की ओर से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान – INA

बिजली विभाग की ओर से लाइन लॉस कम करने के लिए शासन की ओर से भेजी गई सूची के आधार पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अकेले सितंबर में ही विभाग ने जिले में 1844 लोगों के कनेक्शन काटे हैं। वहीं 225 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची हुई है।

इन दिनों कूड़ा उठाने वाले के पहले ही बिजली विभाग की छापामार टीम बिजली चोरों के दरवाजों पर दस्तक दे रही है। नींद से उठा व्यक्ति जब तक कुछ समझ पा रहा है तब तक टीम बिजली चोरी के सभी फोटो और वीडियो तैयार करके कार्रवाई शुरू कर देती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, एक माह में हुई इस कार्रवाई से लगभग 15 प्रतिशत लाइन लॉस कम हुआ है। अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सितंबर माह में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए अभियान में कुल 225 लोगों को 521 किलोवाट की बिजली चोरी करने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बिजली चोरी करने वालों पर कुल 1 करोड़ 66 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जिसमें 216 लोगों ने अभी 60 लाख 82 हजार रुपये जमा किया है।


आज उदी और पछायगांव में पांच घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति
तीन और चार अक्टूबर को 33 केवी लाइन उदी में जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इसके चलते दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई आरएस राजपूत ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र उदी एवं पचाया गांव तथा सराय भूपत के संबंधित क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button