यूपी – UP: अब लोग दो से तीन जोड़ी खरीदने लगे जूते, फुटवियर में विश्व में देश का छठवां स्थान – INA
फुटवियर उत्पादों की मांग कानपुर समेत देश भर में बढ़ रही है। अब लोग दो से तीन जोड़ी जूते पहनने लगे हैं। विश्व में फुटवियर उत्पादों में देश का छठवां स्थान है। वहीं, ओवरआल चमड़ा और चमड़ा के उत्पादों में चीन सबसे . है और देश दूसरे स्थान पर है। आने वाले समय में भारत का फुटवियर में टॉप तीन में स्थान बनाने का लक्ष्य है।
खलासी लाइंस स्थित एलेन हाउस स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में चर्म निर्यात परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके जालान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हालात के चलते चमड़ा उद्योग मुश्किल दौर में चल रहा है। उसके बाद भी कारोबार बढ़ रहा है। कानपुर से पिछले साल सात हजार करोड़ का निर्यात हुआ था, जबकि घरेलू बाजार 18 हजार करोड़ रहा। पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत से ज्यादा का निर्यात लक्ष्य इस साल निर्धारित किया गया है। अच्छी बात ये है कि कानपुर समेत देश का अमेरिका के साथ कारोबार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। यह 16 प्रतिशत सकारात्मक की दर से बढ़ रहा है। हालांकि यूरोप का बाजार अभी भी कमजोर है। मध्य एशिया और रूस के साथ भी निर्यात बढ़ रहा है।