खबर शहर , Weather in UP: मानसून चला गया फिर उमस भरी गर्मी ने सताया, अक्तूबर में मौसम के मिजाज से लोग हैरान – INA
औपचारिक तौर पर 1 जून से 30 सितंबर तक चलने वाले मानसून सीजन का समापन तो हो गया, शारदीय नवरात्र की शुरूआत भी हो गई लेकिन उत्तर प्रदेश में सर्दी की फिलहाल कोई आहट नजर नहीं आ रही। जबकि आमतौर पर इस वक्त तक सुबह और शाम को मौसम खुशनुमा हो जाता है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोग चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे।
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इस बार अक्तूबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भूमध्य रेखीय प्रशांत क्षेत्र पर तटस्थ अल नीनो स्थितियों के मानसून के बाद धीरे-धीरे ला-निना परिस्थितयों में बदलने और मानसून वापसी में हुई देरी के असर से पूर्वानुमान है कि इस बार अक्तूबर सामान्य से अधिक गर्म रहेगा।
ये भी पढ़ें – यूपी विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, पुलिस ने रोका, दो लीटर पेट्रोल बरामद
ये भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद दर्जनों डिलीवरी ब्वॉय ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग की
बंगाल की खाड़ी में एक नए कम दबाव क्षेत्र के विकसित होने की संभावना जताई जा रही है जिसके असर से बृहस्पतिवार से अगले एक दो दिन प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों समेत गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी में 36.6 डिग्री, कानपुर में 36 डिग्री, हमीरपुर में 36.2 डिग्री और आगरा में 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। वाराणसी में 27 डिग्री, बलिया में 26 डिग्री, प्रयागराज में 26.6 डिग्री, सुल्तानपुर में 26 डिग्री, फतेहगढ़ में 26.8 डिग्री, आगरा में 26.4 डिग्री और अलीगढ़ में 26 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां भी लोग बृहस्पतिवार को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से हलकान रहे। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली। दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री के आसपास रहने वाला है।