देश – एक्टिंग के लिए छोड़ा घर, मां से की गद्दारी, जानिए कैसे रंगराज सुब्बैया बना 'कटप्पा' #INA
तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर- डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पूर्व राजनैतिक रह चुके सत्यराज उर्फ कटप्पा आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘कटप्पा’ ने बाहुबली को क्यों मारा, ये एक ऐसा सवाल था जो साल 2015 में हर किसी के जेहन में था और साउथ फिल्म स्टार सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाकर देश में ही नहीं विदेश में भी अपने नाम का झंडा गाढ़ लिया है. सत्यराज ने अब तक साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुके है. एक्टिंग के लिए सत्यराज की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, उन्हें हमेशा से एक अच्छा एक्टर बनना था और अब उनका ये सपना पूरा हो चुका है. लेकिन इनकी कहानी इतनी आसान नहीं थी.
ये है असली नाम
3 अक्टूबर 1954 को सुब्बैया में जन्में सत्यराज का असली नाम रंगराज है. सत्यराज हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. लेकिन उनके इस सपने के बारे में जब उनका मां को पता लगा तो वह उनके खिलाफ हो गई. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार अपने बेटे को सिनेमा आने से रोका भी था. लेकिन अपने सपने को पूरा करने की चाह में एक्टर ने अपनी मां की नाराजगी भी कबूल कर ली.
पढ़ाई के बाद भी नहीं मिली नौकरी
एक वेब पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सत्यराज ने कई अहम बातों का खुलासा किया था, उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह का वक्त देखा, कभी अच्छा, कभी बुरा. बता दें सत्यराज ने बॉटनी में बी.एससी किया हुआ है. लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली. इतना ही नहीं अपनी पढ़ाई के लिए उन्हें अपनी जमीन तक बेचनी पड़ गई थी. लेकिन किस्मत को शायद यही मंजूर था कि वो एक बेहतरीन एक्टर बनें.
शाहरुख खान से था काफी लगाव
सत्यराज ने अपनी पहली फिल्म कमल हासन के साथ 1978 में की थी. ‘एनाक्कुल ओरुवन’ कमल हासन के साथ उनकी पहली फिल्म थी. कटप्पा को शाहरुख खान से भी काफी लगाव था. उनके लिए ही उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की थी. वो शाहरुख को काफी पसंद करते थे. फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनने के बाद उन्हें लगा था कि इसमें उनका किरदार कुछ खास नहीं रहने वाला मगर उन्होंने सिर्फ किंग खान के लिए इसमें काम किया, उन्हें शाहरुख की एक्टिंग काफी पसंद है.
रजनीकांत के पिता रह चुके हैं
एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘सत्तम एन कैइयिल’ से की थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. इस दौरान उन्हें सुपरस्टार रजनीकांत के पिता बनने का रोल भी मिला. जिस समय सत्यराज ने रजनीकांत के पिता का रोल निभाया था उस समय उनकी उम्र महज 31 साल थी. वहीं 35 साल के रजनीकांत फिल्म में उनके बेटे के रोल में थे.
ये भी पढ़ें – खुलासा: कई लड़कों के साथ सो चुकी है ये एक्ट्रेस, क्या इस वजह से टूटी उनकी शादी!
ये भी पढ़ें – महात्मा गांधी की परपोती है दिवा, ग्लैमरस लुक से बरपाती हैं कहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.