खबर शहर , ईशन नदी में उफान: हाथरस के 28 गांवों में बाढ़, पलायन शुरू, पांच हजार बीघा फसल डूबी, जाम-प्रदर्शन – INA

हाथरस में लगातार हुई बारिश से ईशन नदी उफान पर है और पुरदिलनगर क्षेत्र में कहर बरपा रही है। करीब 28 गांवों में इसका पानी पहुंच गया है। सात गांवों के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। महाराजपुर गांव तो पूरी तरह से खाली हो गया है। पांच हजार बीघा फसल में पानी में डूब गई है। 

नदी के पानी की निकासी का इंतजाम न होने से नाराज नगला बिहारी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। नगला बिहारी के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में पानी भरने से खाने के साथ पीने के पानी तक की व्यवस्था तक नहीं है। इस कारण गांव को छोड़कर जाना पड़ रहा है। जाम की सूचना पर  एसडीएम सिकंदराराऊ धर्मेंद्र सिंह चौहान और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने मुआवजा दिलाने और पानी निकासी की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

पुरदिल नगर के गांव महाराजपुर में जल भराव

अन्य गांवों में भी बुरे हालात है। ग्रामीण जरूरी सामान और मवेशियों के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां पुरदिलनगर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। गोपालपुर, महाराजपुर, दौखेली, नगला बरी में चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। इसके अलावा सिहोरी, नगला मांधाती, बरसामई, गुजरपुर, नगला नरी, बाड़ी, सीतापुर, सिंचावली कदीम, रामपुर, सुल्तानपुर, दौंकेली, नगला ब्राह्मण, नगरिया पट्टी देवरी, सुआ, मोहनपुर, नगला मियां, असोई, सिहोरी, गूजरपुर, बाड़ी, महाराजपुर, नगला उदैया आदि गांवों में भी पानी पहुंच गया है। 

ईशन नदी के पानी से नुकसान होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव नगला डांडा के निकट जाम लगा दिया

एसडीएम धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि नदी से जलकुंभी हटवाकर पानी की निकासी कराई जा रही है। सिकंदराराऊ में भी बरसात के पानी की निकासी न होने से गुस्साएं लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। यहां भी लोगों के घरों तक पानी घुसा हुआ है।  

गांव नगला नरी में आबादी के बीच भरा ईशन नदी का पानी


Credit By Amar Ujala

Back to top button